अग्निहोत्री बोले, कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें सीएम

By: Apr 23rd, 2019 12:05 am

ऊना—नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की एक्सेप्टेबिलिटी भाजपा व सरकार में ही नहीं बन रही है। इसलिए भाजपा के लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं। सोमवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की ओर ध्यान दें कांग्रेस की चिंता करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि मैं विधायक दल का नेता हूं और पूरी एकजुटता के साथ विधायक दल अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट हाईकमान देता है और हाईकमान की तरफ से मुझे किसी प्रकार की टिकट की आफर नहीं हुई, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह बताएं कि पिछले लोकसभा चुनावों में वह क्यों मैदान छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रदेश में जबरदस्त लड़ाई चुनावी मुकाबलों की बना दी है और मुख्यमंत्री मंडी में ही फंस कर रह गए हैं और प्रदेश में सिर्फ नाम के लिए ही हाजिरी लगाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार व संगठन की हालत को देखें तो उन्हें खुद उत्तर मिल जाएगा। क्योंकि सरकार में उनके मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं और पार्टी में उनके पूर्व अध्यक्ष और कई और लोग पार्टी छोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम लेकर कुछ लोग ऐसी बातें कर रहे हैं जैसे नेता विपक्ष का पद कोई खैरात में दिया हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी नियमों का पता है और हमें भी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1/10 भाग विधायक नेता विपक्ष के लिए चाहिए संविधान के अनुसार जो पर्याप्त संख्या कांग्रेस के पास है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष के रूप में मुझे न तो स्टाफ मिला है, न कोठी मिली है, न कोई अन्य सुविधा गाड़ी को छोड़ कर। मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जब चाहे नेता विपक्ष के पद को वापस ले सकते हैं, उन्हें खुली छूट है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस विधायक दल के नाते लड़ाई लड़ने में सक्षम है और जनता के बीच रहकर पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें जनता की बात उठाने के लिए मौका मिला है और हम सरकार को पूरी तरह से मुद्दों पर घेर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा आज भी मुद्दों से भाग रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनावों के समय भी कर्ज लेने की बात हो रही है और लगातार प्रदेश पर कर्जा बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्गोंे का कुछ नहीं बना, सड़क निर्माण में मुआवजे का कुछ नहीं हुआ, ट्रिप्पल आईटी, एम्स, पीजीआई सेंटर, कंेद्रीय विश्वविद्यालय के भवन नहीं बने, रेल विस्तार की योजनाएं हवाई साबित हुई है। मुकेश ने कहा कि हवाई पट्टियों का विस्तार नहीं हुआ और न ही हवाई पट्टी कोई नई बनी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम प्रदेश में लोकसभा का चुनाव मुद्दों पर लड़ रहे हैं और मुद्दों पर ही जनता से समर्थन मांग रहे हैं। क्योंकि प्रदेश व कंेद्र की भाजपा सरकार ने जनता पर बुरे दिन लादे हैं और अब समय आ गया है कि जनता भाजपा को उसकी हैसियत बताएं ।

राहुल गांधी पर संभलकर बोलें सीएम

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस का विरोध करें, कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता अन्य मसलों पर भाषा का संयम रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति किसी प्रकार की गलत भाषा को सहन नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App