अतिथि देवो भवः का मजाक

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

मकलोडगंज—पर्यटन नगरी धर्मशाला के अनाधिकृत तौर से चल रहें होटलों एवं गेस्ट हाउस के झोलाछाप गाइडों की बदौलत मकलोडगंज का पर्यटन पर प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान हालात पर गौर करें, तो पर्यटन नगरी में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों से यहां आने वाले पर्यटकों की बात करें, तो अतिथि देवो भवः के नाम पर झोलाछाप गाइडों से क्षेत्र के पर्यटन का ग्राफ काफी नीचे गिर रहा हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली से लग्जरी बसों से सफर करके मकलोडगंज आने वाले प्रत्येक थके हारे बाहरी पर्यटकों के साथ होटल गाइड कमरों की खातिर बसों में हीं खींचातानी करने को उतारू हो जा रहे हैं। हालांकि अधिकतर बाहरी पर्यटकों के कमरे रजीस्टर्ड होटलों में इंटरनेट के माध्यम से बुक होते हैं, लेकिन गाइडों की मनमानी तो देखिए होटलों मे उतम अतिथि सत्कार करने की बजाए यही लोग बाहरी पर्यटकों को गलत गाइड करके अपना हित साधतें है। इससे मकलोडगंज का पर्यटन नुकसान की कागार पर खड़ा है, जिससे पर्यटन नगरी के कई चुनिंदा रजिस्टर्ड होटलों के व्यवसाय में काफी प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, कम दरों पर पर्यटकों को सुविधा देने का झासा देकर गाइड मकलोडगंज के पर्यटन से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहें।

खुफिया कैमरे न होने से टूरिस्ट असुरक्षित

होटल संस्था के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि बसों में घुसकर पर्यटकों को कमरों के लिए तंग करना सही बात नहीं है।  मकलोडगंज के अधिकतर अनाधिकृत गेस्ट हाउस व होटलों मंे खुफिया कैमरे न होने से बाहरी पर्यटक असुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन के चलते अनाधिकृत गेस्टहाउसिस से क्षेत्र के रजिस्टर्ड होटल प्रबधंकों को भारी नुकसान हो रहा हैं। इन गाइडों को पर्यटन विभाग से गाइड का कोर्स करके ही पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि तिथि देवो भवः की गरिमा को ठेस न पंहुचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App