अब आफिस नहीं, घर बैठे जमा करवाएं प्रॉपर्टी टैक्स के बिल

By: Apr 12th, 2019 2:12 pm

शिमला – राजधानी शिमला के प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता अब घर बैठे ही अपना प्रॉपर्टी टैक्स बिल जनरेट कर सकते है। संपत्ति कर के बिल लेने के लिए उपभोक्ताओं को नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उपभोक्ता निगम की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, आईडी नंबर व नाम डालकर अपना बिल स्वयं जनरेट कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन बिल भी जमा करवा सकते हैं। शुक्रवार से लोगों को यह सुविधा घर द्वार पर ही मिलेगी। निगम ने सात आनलाइन सेवाओं के तहत यह सुविधा आम जनता को प्रदान की है। इससे राजधानी के 28 हजार 500 उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने बताया कि निगम ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सर्विस के तहत बिल जमा करने की सुविधा प्रदान कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App