अब तक 44593 आजाद उतरे, 226 ही पहुंचे संसद

By: Apr 15th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली -देश में अब तक हुए 16 आम चुनावों में 44 हजार 593 निर्दलीय उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी, जिसमें से मात्र 226 संसद की ड्योढी लांघने में सफल रहे, जबकि 43 हजार 536 को तो अपनी जमानत भी गंवानी पड़ी। पंद्रह अगस्त 1947 को देश के आजाद होने और 26 जनवरी 1950 में संविधान के लागू होने के बाद पहला आम चुनाव 1951-52 में हुआ। पहले चार आम चुनाव के अलावा 1971 और 1989 में ही निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का आंकड़ा दहाई अंक को छू सका। सबसे अधिक 43 निर्दलीय उम्मीदवार 1957 में जीते थे और सबसे कम 2014 के चुनाव में, जब केवल तीन निर्दलीय ही लोकसभा में पहुंच पाए। करीब चार माह तक चले पहले आम चुनाव में 489 संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ। कुल 1874 उम्मीदवारों में 533 निर्दलीय थे। इसमें से 37 ने लोकसभा में पहुंचने में सफलता पाई, जबकि 360 को जमानत गंवानी पड़ी। दूसरे आम चुनाव में सीटों की संख्या बढ़कर 494 हो गई। इस चुनाव में कुल 1519 उम्मीदवारों में 481 निर्दलीय थे, जिसमें से 42 ने जीत हासिल की तथा 324 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। तीसरे चुनाव में कुल 1985 उम्मीदवारों में 479 निर्दलीय प्रत्याशी थे, जो सभी 16 आम चुनाव में सबसे कम है। इस चुनाव में 20 निर्दलीय को विजयश्री हासिल हुई तो 378 को जमानत गंवानी पड़ी। चौथे आम चुनाव में 2369 उम्मीदवार में से 866 निर्दलीय थे, जिसमें से 35 जीते और 747 जमानत खो बैठे। वर्ष 1971 के चुनाव में 2784 उम्मीदवारों में 1134 निर्दलीय थे और केवल 14 ही लोकसभा की ड्योढ़ी लांघ पाए। तीन आम चुनाव में निर्दलीय विजयी सांसदों की संख्या दहाई अंक को नहीं छू सकी। नौंवे आम चुनाव में निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों की संख्या दहाई (12) में पहुंची। दसवें आम चुनाव में कुल उम्मीदवारों की संख्या 8749 थी, जिसमें 5546 निर्दलीय थे और केवल पांच लोकसभा पहुंचे। ग्यारहवें आम चुनावों में 10635 निर्दलीय उम्मीदवारों में केवल नौ जीते। बारहवें और तेरहवें आम चुनाव में निर्दलीय क्रमशः 1915 और 1945 थे जबकि छह-छह ही जीत हासिल कर पाए। वर्ष 2004 के चौहदवें आम चुनाव में 2385 निर्दलीय थे, जिनमें से पांच जीते, जबकि 2370 ने जमानत गंवाई। पंद्रहवें चुनावों में 3831 निर्दलीय थे। इनमें से जीतने वाले नौ जीते। सोलहवें आम चुनाव में सबसे कम तीन निर्दलीय ही जीत हासिल कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App