अब बाहर से भी दवाएं फ्री ले सकेंगे पूर्व फौजी

By: Apr 24th, 2019 12:07 am

हमीरपुर – देश के पूर्व फौजियों को बीमारी की हालत में बाहरी मेडिकल स्टोर्स से जीवन रक्षक दवाइयां खरीदने की अनुमति मिल गई है। अब बेझिझक रिटायर्ड आर्मी पर्सन बाहरी मेडिकल स्टोर्स से लाइफ सेविंग ड्रग खरीद सकेंगे और खरीदी गई दवाओं का ईसीएचएस से क्लेम मिल जाएगा। एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूट्री हेल्थ स्कीम सेंटर (ईसीएचएस) हैड ने इसे फाइनल अपू्रवल प्रदान कर लाखों लाभार्थियों को राहत प्रदान की है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आपातकालीन स्थिति में सैनिक 15 दिन या फिर 20 हजार तक की जीवन रक्षक दवाइयां बाहरी मेडिकल शॉप्स से खरीद सकते हैं। दवाइयों पर व्यय रुपयों का ईसीएचएस से क्लेम मिल जाएगा, बशर्ते ये दवाइयां ईसीएचएस अस्पतालों में उपलब्ध न हों। बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए ईसीएचएस प्रबंधन से नॉन आब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके बाद बाहरी जीवन रक्षक दवाइयों की खरीद पर हुआ खर्च ईसीएचएस के माध्यम से मिल जाएगा। नई गाइडलाइन जारी होने के बाद पूर्व फौजियों, असम रायफल्ज के जवानों, युद्ध विधवाओं और फ्रीडम फाइटर्ज को बड़ी राहत मिली है। वर्तमान में पूर्व सैनिकों की संख्या लाखों में है। इन सभी पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य उपचार के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है। ईसीएचएस अस्पतालों में लाइफ सेविंग ड्रग्ज न मिलने की सूरत में खर्च के अतिरिक्त बोझ की चिंता समाप्त हो गई है। जाहिर है कि ईसीएचएस अस्पतालों में पूर्व सैनिकों को निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। ईसीएचएस की सुविधा के लिए इन्होंने वन टाइम कंट्रीब्यूशन किया है। इसके बाद सभी निशुल्क उपचार की सुविधा ले रहे हैं। कई बार सेंटर में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध न  होने पर मरीजों को बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदनी पड़ती थी। ऐसे में इन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। हालांकि बाहर से खरीदी गई दवाइयों का ईसीएचएस से क्लेम नहीं हो पाता था। इनका खर्च सैनिकों को अपनी जेब से ही वहन करना पड़ रहा था। ऐसे मामले सामने आने के बाद अब ईसीएचएस सेंटर हैड ने बाहरी दुकानों से जीवन रक्षक दवाइयों खरीदने पर क्लेम की सुविधा प्रदान की है। कहा गया है कि ईसीएचएस अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां समाप्त होने की सूरत में ही मरीज को बाहर से दवाई लाने की अनुमति होगी।

ईसीएचएस से स्वास्थ्य लाभ लेने वाले पूर्व फौजी बाहरी दुकानों से लाइफ सेविंग दवाइयां बेझिझक खरीद सकेंगे। बाहर से खरीदी गई दवाइयों का क्लेम हो जाएगा

कर्नल कृष्ण चंद, आफिसर इंचार्ज, ईसीएचएस


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App