अभद्र टिप्पणी के लिए महिला आयोग ने आजम को भेजा नोटिस

By: Apr 15th, 2019 3:16 pm

आजम खान के बयान पर जारी है विवाद (Photo Credit: Getty)राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तरप्रदेश में रामपुर लाेकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार आजम खां को अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में नोटिस जारी किया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह बेहद अपमानजनक है। श्री आजम खां का महिलाओं के प्रति व्यवहार हमेशा गलत और अपमानजनक रहा है। आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और उन्हें नोटिस जारी किया है। अायोग ने श्री आजम खां को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा है। गौरतलब है कि सुश्री जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी की सांसद रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान श्री आजम खां ने एक अभद्र टिप्पणी की है।महिला आयाेग ने नोटिस में कहा है कि श्री आजम खां पहले भी महिलाओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार करते रहे हैं। उनका ताजा बयान भी महिलाओं प्रति अनैतिक और अपमानजनक तथा महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। नोटिस में कहा गया है, “आयोग ऐसे गैर-जिम्मेदार और अनुचित बयान की कड़ी निंदा करता है। आपको इसका आयोग को संताेषजनक जवाब देना होगा।”महिला आयोग ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में श्री आजम खां का बयान अादर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। महिला आयोग ने चुनाव आयोग से इस मामले की तह तक जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध भी किया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App