अमेठी में स्मृति का फायर ब्रिगेड अवतार

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

गांव में लगी आग बुझाने को हैंडपंप से पानी निकालतीं आईं नजर

अमेठी –अमेठी के रास्ते लोकसभा पहुंचने की तैयारी में जुटी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान के दौरान रविवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। अमेठी के मुंशीगंज स्थित पूरबद्वारा गांव में आग की खबर मिलने पर स्मृति गांव की ओर निकल पड़ीं। यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में देरी होने पर उन्होंने खुद ही हैंडपंप से पानी निकालकर प्रभावित घरों और खेतों में डलवाना शुरू कर दिया। बता दें कि स्मृति पास के ही एक इलाके में जनसंपर्क के लिए निकली थीं, तभी किसी कार्यकर्ता ने बताया कि पड़ोस के गांव में भीषण आग लग गई है। स्मृति ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खेतों और घरों पर पानी डलवाना शुरू किया। उन्हें ऐसा करते देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी आग बुझाने में जुट गए। अपना सब कुछ तबाह होता देख गांव की महिलाएं स्मृति ईरानी से लिपटकर रोने लगीं। ईरानी ने भी सांत्वना देते हुए महिलाओं को धैर्य रखने की बात कही। मिली जानकारी के मुताबिक, आग गेहूं के खेत में लगी थी। तेज हवाओं के चलते धीरे-धीरे वह आसपास के खेतों और घरों तक पहुंच गई। बाद में दमकल गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी का मुख्य मुकाबला यहां से तीन बार के सांसद राहुल गांधी से है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App