अरिहंत इंटरनेशनल के होनहारों का बेहतर प्रदर्शन

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

नाहन—जिला सिरमौर के नाहन स्थित प्रदेश के जाने माने स्कूलों में नाम कमा चुके अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सोमवार को घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन का दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। स्कूल के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि दसवीं में कुल 15 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से जोया ने 94.28 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व अनन्या ने 93.42 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व दक्ष शर्मा ने 91.14 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के 12 छात्रों ने 86 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अंकों के बीच में स्थान प्राप्त किए तथा विद्यालय का प्रत्येक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरए प्रभाकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि इसी तरह सभी छात्र आगामी कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके अपना, अपने अभिभावकों और विद्यालय का सम्मान व गौरव बढ़ाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App