अवसरवादी है सुखराम परिवार

By: Apr 13th, 2019 12:06 am

मंडी, थुनाग —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंडित सुखराम की सोच अपने परिवार तक ही सीमित है। उन्हें न तो प्रदेश के विकास से सरोकार है और न ही मंडी के स्वाभिमान की चिंता। मंडी जिला के लोग पंडित सुखराम की इस हरकत से परेशान हो गए हैं और लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका उत्तर देंगे। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम का पूरा परिवार ही अवसरवाद की राजनीति करता रहा है। मंडी जिला के थाची में सराज मंडल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा को पहले कांग्रेस में घुटन हो रही थी और अब भाजपा टिकट पर जीतने व मंत्री बनने के बाद वह पुत्र मोह से ग्रस्त हो गए। लोग परिवारवाद की इस राजनीति से तंग आ चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विकास में नहीं, बल्कि व्यर्थ में हो हल्ला करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस के दूसरी पंक्ति के नेता अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस प्रयास में वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के उपेक्षित कमजोर तथा शोषित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है तथा उनके सामाजिक उत्थान, आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत वित्त वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत 1583 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जबकि वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में व्यापक वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपए से बढ़ाकर 850 रुपए किया गया है, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धिजनों को मिलने वाली पेंशन को 1300 से बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण एवं उनके आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने लोगों से मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया। भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा शिमला के सांसद प्रो वीरेंद्र कश्यप भी उपस्थित रहे।

152 परिवार भाजपा में शामिल

मुख्यमंत्री की जनसभा में सराज ब्लॉक यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीर सिंह भारद्वाज, ग्राम पंचायत चिउणी की प्रधान इंद्र देवी, थुनाग कांग्रेस के धनेसर सिंह चौहान और प्रेम सिंह चौहान सहित  करीब 152 परिवार कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App