अवैध लकड़ी संग तीन धरे

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

नेरवा—नेरवा पुलिस के दो जवानों ने रात्रि गश्त के दौरान तीन लोगों को बिना नंबर ट्रेक्टर में अवैध लकड़ी के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। तीनो आरोपियों के खिलाफ नेरवा थाना में भारतीय वन अधिनियम की धारा 41 व 42 एवं आईपीसी की धारा 379 के अंतर्गत मामले दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  नेरवा थाना में तैनात एचसी अंकुश राणा एवं कांस्टेबल मनोज तोमर टिकरी की तरफ  रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान चइंजन कैंची पर दूसरी तरफ  से आ रहे एक बिना नंबर ट्रेक्टर को रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उसमे अवैध रूप से लादे गए कायल के 24 स्लीपर बरामद किये गए। ट्रेक्टर चालाक व उसमें सवार दो अन्य व्यक्ति इन स्लीपरों से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस जवानों ने तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर अवैध लकड़ी से लदे ट्रेक्टर को भी कब्जे में ले लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान गोपाल सिंह (चालाक), पुत्र राम सिंह गांव शिरगाह, डाकघर टिकरी, तहसील नेरवा, चतर सिंह पुत्र सईया राम, गांव चौरा लाणी, डाकघर मंधोल, तहसील व थाना त्यूणी, उत्तराखंड एवं दौलत राम पुत्र सुन दास, गांव गुरती, डाकघर टिकरी, तहसील नेरवा के रूप में हुई है। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लकड़ी की यह अवैध खेप कहां से लाइ गई थी व इसे कहां ले जाया जा रहा था। आरोपियों को रिमांड हेतु चौपाल न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App