आईजीसी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया विचार-विमर्श

By: Apr 21st, 2019 12:02 am

पठानकोट। दि पठानकोट आईजीसी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष विवेक चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय पठानकोट क्लब में जनरल बाडी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पठानकोट के विख्यात उद्योगपति, बुद्धिजीवि एवं पैप्सिको इंडस्ट्री से जीएम एचआर केके शर्मा, एचआर हैड राज राठौर एवं पायनियर ग्रुप ऑफ  इंडस्ट्री से अनिल थापर, केवी स्पन पाइप्स से विक्रम कोहली, डीवी इलेक्ट्रोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड से दिनेश चौधरी, अग्रवाल लैमीनेट से राकेश अग्रवाल, फ्रैंडस पेपरमिल से रोहित व कशिश जुल्का, इंडियन फर्नीचर मार्ट से कमल बहल विशेष रूप से शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App