आईबीटी सेंटर में कोचिंग लेकर नौकरी पा रहे युवा

By: Apr 21st, 2019 12:01 am

होशियारपुर -बेरोजगारी की मार झेल रहे युवकों के लिए खुशी की बात है कि भारतीय स्टेट बैंक ने 8600 से अधिक क्लर्क और दो हजार से अधिक अफसरों के पदों के लिए आवेदन मांगे है। क्लर्क का फार्म भरने की अंतिम तिथि तीन मई और अफसर का फार्म भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। यह जानकारी आईबीटी होशियारपुर जोकि सुथैरी रोड पर स्थित है के सेंटर डायरेक्टर साहिल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री अथवा अंतिम वर्ष वाले विद्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि पेपर ऑनलाइन होंगे, इसको मद्देनजर रखते हुए आईबीटी में विद्यार्थी को ऑनलाइन मोक टेस्ट पेपर की तैयारी के लिए कम्प्यूटर लैब का विशेष प्रबंध है और साथ ही लाइफ टाइम मेंबरशिप कार्ड, पुस्तकालय, कोर्स मैटीरियल एवं मैगजीन उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसकी सहायता से आईबीटी के छात्र हिंदुस्तान में 1्र00 से अधिक शाखाओं में कोचिंग ले सकते हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सेंटर हेड करिश्मा शर्मा ने बताया कि आईबीटी होशियारपुर से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने हाल ही में कई अफसर रैंक और क्लर्क की परीक्षा पास कर परचम लहराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App