आजम खान- मेनका गांधी पर भी रोक

By: Apr 16th, 2019 12:04 am

लखनऊ। विवादित बोलों को लेकर भाजपा नेता मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान पर भी चुनाव आयोग की गाज गिरी है। मुस्लिमों पर वोट देने के लिए दबाव डालने पर मेनका गांधी पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाई गई है, जबकि जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी पर आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से दूर रहने को कहा गया है। भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें अब और बढ़ती दिख रही हैं। एक तरफ जहां आजम के खिलाफ इस बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा है। उधर, कांग्रेस ने भी आजम के खिलाफ चुनाव आयोग और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आजम के बयान की द्रौपदी के चीरहरण से करते हुए मुलायम सिंह यादव को भीष्म बनकर मौन न रहने की नसीहत दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App