आमजनों के लिए खुला रहा जम्मू हाई-वे

By: Apr 18th, 2019 12:02 am

श्रीनगर -यातायात पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर-जम्मू हाई-वे को आम नागरिक वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा है। अलबत्ता, सिर्फ जम्मू से श्रीनगर के लिए ही वाहनों को हाईवे पर चलने की अनुमति है। यातायात पुलिस के अनुसार, हाइवे पर सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही संबधी प्रक्रिया में नोडल एजेंसी की भूमिका निभा रही सीआरपीएफ ने टेलीफोन पर सूचित किया है कि बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 पर सुरक्षाबलों के काफिले की किसी भी तरह की आवाजाही नहीं है। इसलिए पहले जारी ट्रैफिक योजना को संशोधित करते हुए बुधवार को हाईवे को आम वाहनों की आवाजाही के लिए जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खोला गया है।

हर बुधवार-रविवार को बंद रखने के हैं आदेश

गौरतलब है कि राज्य प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते 31 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को नागरिक वाहनों की आवाजाही को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक नागरिक वाहनों की आवाजाही को बंद रखने का एक निर्देश जारी कर रखा है। इन दो दिनों के दौरान सिर्फ सिर्फ सुरक्षाबलों के वाहन ही हाईवे पर आ-जा सकते हैं। आज भी हाई-वे पर नागरिक वाहनों की आवाजाही बंद रहनी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App