आसमान से बरसने लगी आग

By: Apr 16th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —सूर्यदेव के ताप से पूरा बिलासपुर तमतमा उठा है। शहर से लेकर गांव तक गर्मी के कहर से लोग बेहाल हंै। बीते तीन दिनों से तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। सोमवार को गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए और अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। आसमान से निकल रही आग के चलते जिला में हवाआंे के साथ लू निकली। रविवार के मुकाबले सोमवार का दिन भयंकर गर्मी के चलते अधिक परेशानी भरा रहा। इस कारण जिला भर मंे प्रचंड गर्मी के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे तापमान के बीच लोगांे का घर से बाहर निकलना मुश्किल पड़ गया है और दिन के समय बस का सफर भी काफी परेशानी भरा हो रहा है। बहरहाल बिलासपुर जिला गर्मी के चलते उबल पड़ा है। चिलचिलाती धूप से जनता सोमवार के दिन खूब परेशान हुई। सोमवार के दिन बसों मंे बैठी सवारियां जहां पसीना-पसीना हो गईं, वहीं बिलासपुर बाजार मंे भी दोपहर के समय लोगांे की संख्या काफी कम दिखी। सोमवार के दिन बिलासपुर मंे चिलचिलाती धूप मंे चलना लोगों के लिए परेशानी से कम साबित नहीं हुआ। धूप इतनी तेज हो रही है कि जैसे आंखांे को चुभो रही हो। वहीं महिलाएं व लड़कियां इस धूप से बचने के लिए सिर पर चुनरी ओढ़ती देखी गईं। सोमवार के दिन सुबह से ही तेज धूप का ज्यादा आभास होने लगा। इस गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेयजल की दुकानांे की ओर बर्बस ही खिचतंे देखे गए। धूप से परेशान हुए लोगांे ने जूस की दुकानों मंे राहत की सांस लेते हुए गन्ने व मौसमी का जूस लेकर आंतरिक तौर पर राहत महसूस की। बहरहाल अब गर्मी हर दिन अपना उफान दिखाएगी। इस बार गर्मी का आगाज भले ही देर से हुआ है, लेकिन सोमवार के दिन हुई तेज धूप से यह आभास हो गया कि इस बार की गर्मी लोगांे के खूब पसीने छुड़ाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App