इंटरनेशनल स्टडी ऑफ पैरा साइंस में छात्रों का भविष्य उज्जवल

By: Apr 10th, 2019 12:01 am

पठानकोट -इंटरनेशनल स्टडी ऑफ पैरा साइंस नजदीक कलपाणी अस्पताल, सामने इरीना गुलशन पठानकोट अपने छात्रों का उज्जवल भविष्य बना रहा है। यह जानकारी संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर नजाकत अलि ने देते हुए बताया कि हमारे यहां बच्चों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल क्लासिस भी लगवाई जाती है। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने दसवीं और 12वीं पास की है वे छात्र यहां पैरा मेडिकल कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं। जिसमें एमपीएचडब्ल्यू (एम), डीएपी, डीओटीटी, डीएमसीटी, और एक्स-रे एंड ईसीजी के कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्सों में दाखिला लेने के लिए स्कोलरशिप टेस्ट भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट 16 जून को लिया जाएगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम 12वीं तक का होगा, जिसका छात्र अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वहीं उन्होंने बताया कि जो छात्र यहां से कोर्स करके गए हैं वे आज सरकारी नौकरियां कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App