उलासां में बच्चों के भविष्य पर संकट

By: Apr 3rd, 2019 12:10 am

चंबा—भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत उलासां के मिडल स्कूल में अध्यापकांे के रिक्त पदों के चलते पढ़ाई व्यवस्था के बुरी तरह पटरी से उतर जाने के चलते नौनिहालों का भविष्य दांव पर लग गया है। पिछले पांच वर्षों से स्कूल में दो अध्यापकों के सहारे ही पठन-पाठ्न के अलावा अन्य व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है। उलासां स्कूल की इस व्यवस्था ने सरकार की घर द्वार नौनिहालांे को बेहतर शिक्षा देने की कवायद पर भी सवाल खडे़ कर दिए हैं। यह खुलासा मंगलवार को उलासां के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हरिकेश मीणा से मुलाकात के दौरान किया। उन्हांेने साथ ही स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मिडल स्कूल उलासां पांच वर्ष पहले खोला गया था। मगर आज दिन तक स्कूल में स्टाफ  की पूर्ण व्यवस्था नहीं हो पाई है। उलासां स्कूल में पठन- पाठ्न का कार्य एक शास्त्री और एक टीजीटी आर्ट्स अध्यापक के सहारे चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल मंे स्टाफ के रिक्त पदांे को भरने की मांग विभिन्न मंचों के अलावा भरमौर प्रशासन के समक्ष भी कई बार उठाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस कारण अभिभावक अब अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो उठे हैं। उन्होंने डीसी हरिकेश मीणा से स्कूल में स्टाफ  की पर्याप्त व्यवस्था कर राहत प्रदान करने को कहा है।   डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि शिक्षा विभाग से वास्तुस्थिति की जानकारी लेकर जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App