एक नजर

By: Apr 28th, 2019 12:01 am

मैच जिताने की जिम्मेदारी ले रहे हमारे खिलाड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि इस समय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और खिलाड़ी भी मैच जिताने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। दिल्ली इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। अय्यर ने कहा, निश्चित रूप से अभी हमारा आधा ही काम हुआ है और अब प्ले ऑफ में क्वॉलिफाई करने के लिए हमें तीन में से एक और मैच जीतने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस समय खिलाडि़यों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वे मैच जिताने की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। इस समय हम जीत को लेकर काफी सकारात्मक सोच रहे हैं।

कोहली से मिले सीके खन्ना, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं 

नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की और आगामी विश्व कप के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। खन्ना निजी कारणों से सीओए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर टीम के होटल में कोहली से मुलाकात की। खन्ना ने कोहली से बैठक के बाद कहा, मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विराट की कप्तानी में विश्व कप जीतेंगे। उन्होंने हालांकि टीम चयन पर बहस के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। खन्ना ने कहा,  चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने हैं और हमारा काम टीम का समर्थन करना है।

पापुआ न्यू गिनी ने हासिल किया वनडे क्रिकेट का दर्जा

दुबई। नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी की क्रिकेट टीमों ने अपना वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल कर लिया है। नामीबिया ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 टूनामेंट में हांगकांग और पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हराकर वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल किया है। नामीबिया 2003 विश्व कप के बाद से पहली बार वनडे क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी कोट्जे के 148 स्टीफन बार्ड के 122 के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 396 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर हांगकांग को 245 रन पर ऑलआउट कर 151 रन मैच जीत लिया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने ओमान को हरा दिया। पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया और फिर ओमान को 76 रन पर ढेर कर 145 रन से मैच जीत लिया। इन दोनों देशों ने साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप डिवीजन-2 में भी स्थान बना लिया है।

पाकिस्तान अंडर-19 टीम का श्रीलंका दौरा रद्द

कोलंबो। श्रीलंका में गत हफ्ते हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मद्देनज़र 30 अप्रैल से होने वाले पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के दौरे को रद्द कर दिया गया है। इन हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान टीम को 30 अप्रैल को कोलंबो के लिए रवाना होना था, जबकि दोनों टीमों के बीच गाले में तीन मई को पहला मैच निर्धारित था। हालांकि गत सप्ताह हुए आतंकवादी हमलों के कारण दौरे को रद्द करने का फैसला किया गया है। पीसीबी हालांकि स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और दौरे को भविष्य में कराने की संभावना पर काम कर रहा है। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी ने दौरा रद्द होने की पुष्टि करते हुए कहा, हमने पाकिस्तान अंडर-19 टीम के साथ सीरीज़ को अनिश्चितकाल तक के लिए रद्द कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App