एलपीयू में इंटरनेशनल मैनेजमेंट कान्फ्रेंस

By: Apr 20th, 2019 12:01 am

जालंधर यूनिवर्सिटी में चार महाद्वीपों के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को दिए टिप्स

जालंधर –लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी  (एलपीयू) के मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस (एमएसबी) ने कैंपस में ही एक दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें चार महाद्वीपों (अमरीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया) से एलपीयू में पहुंचे मेनेजमैंट गुरुओं ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस कान्फ्रेंस का थीम था ‘वोलाटाइल कंज्यूमर बिहेवियर एंड मार्केटिंग’ जहां 3000 से अधिक मैनेजमेंट स्टूडेंट्स व फैकल्टी मैंबर्ज ने भाग लिया। इसमें देश-विदेश से प्राप्त कई सौ रिसर्च पेपर्ज में से 200+ रिसर्च पेपर्ज को टॉप जर्नलस में प्रकाशन के लिए चुना गया। इसके अलावा कान्फ्रेंस में तकनीकी सत्रों के दौरान राज्य और देश भर के कई संस्थानों से 200 से अधिक शिक्षाविदें और विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। एमएसबी ने इस भव्य आयोजन के लिए अकेडमी ऑफ इंडियन मार्किटिंग के साथ भागीदारी की हुई थी। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के ही शांति देवी मित्तल सभागार में आयोजित आरंभिक सेशन के दौरान संयुक्त राज्य अमरीका की एमोनी यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग डा. जगदीश एन. शेठ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया और भारतीय उपभोक्ताओं, बिना ब्रांड के उत्पादों तथा असंगठित सेक्टर्ज के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App