एलपीयू में स्पाइनल कॉर्ड इंजरी पर विचार-विमर्श

By: Apr 28th, 2019 12:01 am

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय पांचवीं स्पाइनल कॉर्ड इंजरी रिहेबिलिटेशन कान्फ्रेंस ‘विस्तार-2019’ का आयोजन स्पाइनल कॉर्ड इंजरी एसोसिएशन के सहयोग से बलदेव राज मित्तल यूनिपोलिस में किया गया। कान्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों द्वारा समाज को संवेदनशील बनाना था ताकि वे स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से प्रभावित व्यक्तियों को समाज में एक आम जिंदगी बिताने के प्रति समुचित प्रयास करें और उनका बेहतरीन मार्गदर्शन करें। ऐसे ही एक सत्र के दौरान पंजाब राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर डा. एस करुणा राजू विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने देश के 17 राज्यों से आए 700 से अधिक स्पाईनल कॉर्ड इंजरी प्रभावित लोगों, उनके अभिभावकों, हजारों विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया। एक विशेष मोबाइल ऐप पीडब्लयूडी (पर्सनस विद डिसएबिलिटी) का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ऐसे व्यक्तियों के लिए संसदीय चुनावों के दौरान पिक एंड ड्रॉप सुविधा का आयोजन किया है जो ऐसे मतदाताओं को उनके स्थानों से मतदान के लिए लेकर जाएगी और वापिस छोड़ने आएगी। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख हस्तियों में अर्पित शुक्ला, दविंदर सिंह, डीपीएस खरबंदा, वरिंद्र कुमार, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सतिंद्र सिंह, नवजोत सिंह, लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, अशोक मित्तल, हैड पिंगलवाड़ा डा. इंद्रजीत कौर और प्रमुख उद्योगपति नितिन कोहली शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App