कनाडा ने भारतीयों के लिए खोले दरवाजे

By: Apr 11th, 2019 12:02 am

अपनी फील्ड के माहिरों को काम के साथ आसानी से मिलेगी नागरिकता

नई दिल्ली – अमरीका ने जहां अपने यहां आने वालों के लिए वीजा के नियमों को सख्त किया है, वहीं कनाडा दिल खोलकर भारतीय टेलेंट को अपने यहां मौका देने की तैयारी कर रहा है। कनाडा ग्लोबल टेलेंट स्ट्रीम नामक एक स्थायी प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है, जिसके जरिए लोगों को बड़ी आसानी से वहां काम करने का मौका मिल सकेगा। कनाडा की इस योजना से कनाडा में काम करने के इच्छुक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग या गणित बैंकग्राउंड वाले लोगों को भारी फायदा होगा। यही नहीं, अमरीका में रहने वाले भारतीय भी इसका फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत नौकरी देने वाले नियोक्ताओं द्वारा दाखिल आवेदनों को महज दो सप्ताह में निबटाया जाएगा। इसका अतिरिक्त फायदा यह मिलेगा कि जिन लोगों को जीटीएस योजना के तहत नौकरियां मिलेंगी, वे न सिर्फ कनाडा में वर्क एक्सपीरियंस लेंगे, बल्कि उन्हें एक्सप्रेस इंट्री रूट के तहत स्थायी नागरिकता हासिल करने में प्राथमिकता भी मिलेगी। एक्सप्रेस इंट्री रूट एक प्वाइंट बेस्ड सिस्टम है। एक्सप्रेस इंट्री रूट के तहत सबसे ज्यादा भारतीयों को स्थायी नागरिकता मिलेगी। साल 2017 के दौरान कुल 86022 इनविटेशंज भेजे गए और इनमें से लगभग 42 फीसदी (36310) वैसे लोग थे, जिनके पास भारतीय नागरिकता थी। कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 के दौरान भारतीयों को 41000 इन्वाइट्स भेजे गए, जो 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाते हैं। कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिजनशिप मंत्री अहमद हुसैन ने हाल ही में जारी बजट डॉक्युमेंट में कहा था कि हम अपने ग्लोबल स्किल्स स्ट्रैटिजी के जरिए दुनियाभर के बेहद उच्च कौशल रखने वाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App