करसोग में रात को घंटों नाचते रहे लोग

By: Apr 11th, 2019 1:24 pm

करसोग— सात दिवसीय जिला स्तरीय करसोग नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने खूब धमाल मचाई और उपस्थित दर्शकों को घंटों थिरकने पर मजबूर कर दिया। नलवाड मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के एडवोकेट जनरल अशोक शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जिनका स्वागत मेला कमेटी के प्रमुख प्रशासक उपमंडलाधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन तथा तहसीलदार करसोग संजीत शर्मा ने किया। सांस्कृतिक संध्या में गायिका सुमन सोनी, अनुषा, प्रख्यात गायक नरेश भारद्वाज ने धमाल मचाई, वहीं रमेश ठाकुर ने फिल्मी तथा पहाड़ी तरानों का बुलंद आवाज में ऐसा तड़का लगाया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी लोग पंडाल में डटे रहे। इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या के प्रायोजक ग्रीन हिल संस्थान के सीएमडी जितेंद्र ठाकुर को भी उपमंडलाधिकारी द्वारा सहयोग दिए जाने पर सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App