करियाड़ा-कुंदली हार  की सड़कों पर हंगामा

By: Apr 15th, 2019 12:05 am

गरली —आधार कार्ड की गलतियां ठीक करवाने के उद्देश्य से विगत कई दिनों से लगातार दर-दर की ठोकरें खा रहे  गांव करियाड़ा व कुंदली हार के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को सड़कों पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान  गुस्साए लोगों ने सरकार के  खिलाफ खूब जमकर  नारेबाजी  करते हुए  कहा कि आधार कार्ड की समस्या से जल्द छुटकारा न मिला, तो मजबूरन क्षेत्र भर के मतदाता अगामी लोकसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार कर नोटा का बटन दबा देंगे। करियाड़ा के वरिष्ठ नागरिक किशन चंद शर्मा, रिटायर थानेदार बाबू राम शर्मा, पूर्व सैनिक रमेश चंद शर्मा, जगदीश चंद, तिलक राज, देशराज, श्रीराम शर्मा, कुलदीप सिंह गुलेरिया, हरदेव गुलेरिया, डाक्टर संसार चंद, पूर्व पंचायत प्रधान ठाकुरद्वारा डाक्टर सुरम सिंह व शक्ति चंद  आदि ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे यहां देहाती गांव के दूर-दूर तक आधार कार्ड की दुरुस्ती करवाने के लिए कोई भी साधन तक नहीं है। लिहाजा हमारे गांव के दर्जनो बुजुर्ग महिलाएं व अन्य लोग  प्रतिदिन दूरदराज के इलाकों में इस कार्य के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड की गलतियां फिर भी ठीक नहीं हो रही है, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि इस परेशानी के समाधान हेतु प्रदेश व केंद्र सरकार को चाहिए कि वह क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किसी सरकारी एजेंसी को  तैनात कर इस समस्या का हल करवाया जाए। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि  प्रतिदिन विभिन्न  गांवों के सैकड़ों लोग अपने घर का कामकाज छोड़कर जगह-जगह कैफे हाउस में लंबी-लंबी लाइने लगाकर आधार कार्ड को ठीक करवाने में जुटे हुए है। लिहाजा  सरकार की इस नाकामी  का खमियाजा ज्यादातर बुजुर्गों व महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।  परागपुर व देहरा ब्लॉक के तहत गांवों के लोगों को 20-25 किलोमीटर तक का सफर तय करके आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र तक जाना पड़ता है।  ऐसे में न सिर्फ  अधिक समय लगता है, बल्कि किराए के रूप में अधिक व्यय करना पड़ता है। करेक्शन आवेदन में जन्मतिथि और रिहायशी प्रमाण पत्र की पुष्टि जहां उच्च अधिकारियों से करवाई जा रही है। इसके लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं, आधार केंद्रों में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं, जहां आधार कार्ड में  सिर्फ  जन्म का वर्ष ही अंकित है, तो कहीं उम्र में कुछेक वर्षों का अंतर है, उसे ठीक करवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लोगों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की  है कि आधार कार्ड में गलती सुधार का कार्य यहीं उनके स्थानीय क्षेत्रों में  हो जाये। इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ के चक्कर न लगाने पड़ें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App