कांगड़ा से कांग्रेस के पवन ने भरा परचा

By: Apr 30th, 2019 12:08 am

पार्टी के तमाम नेताओं की मौजूदगी में काजल ने सर्मथकों सहित दाखिल किया नामांकन पत्र

धर्मशाला —कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, कांग्रेसप्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पंजाब प्रभारी आशा कुमारी, राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा,  विधायक आशीष  बुटेल, यादवेंद्र गोमा, जगजीवन पाल, केवल पठानिया, कुलदीप पठानिया, देवेंद्र जग्गी सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। जबकि जनसभा के दौरान संसदीय क्षेत्र के तमाम नेता वहां पहुंच गए। 

पवन काजल-डीएसपी को नोटिस

धर्मशाला। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल नामांकन दाखिल करने के लिए पांच से अधिक लोगों को लेकर निर्वाचन कार्यालय में पहुंच गए। इसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने पवन काजल और पुलिस डीएसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।  आदर्श आचार संहिता के तहत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से नामांकन भरने पहुंचे पवन काजल को नियमों से अधिक लोग लाने पर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है। पवन काजल निर्वाचन कार्यालय में पांच से अधिक सदस्यों को लेकर नोमिनेशन भरने के लिए पहुंच गए। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही चुनाव ड्यूटी पर निर्वाचन कार्यालय का जिम्मा संभाल रहे  डीएसपी को भी नोटिस जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App