कालका-मनसा में 855 कर्मी देंगे पहरा

By: Apr 6th, 2019 12:01 am

पंचकूला में नवरात्र पर हर जगह तैनात रहेगी खाकी; पांच डीएसपी समेत 700 पुलिस कर्मचारी-150 हॉमगार्ड करेंगे मंदिरों की निगरानी

पंचकूला -उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने बताया कि श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ दोनों स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देने और पोलिथीन का प्रयोग रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मेले के दौरा पोलिथिन का प्रयोग करने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, बेचे जा रहे पदार्थों के नापतोल के मामले में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर अथवा आदेशों की उल्लंघना पर नियमानुसार कार्रवाही करने के लिए भी कहा गया है। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सीटीयू द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेला परिसर को चार सेक्टर में विभाजित करके पांच डीएसपी, 700 पुलिस कर्मी और 150 हॉमगार्ड तैनात किए गए हैं। भीड़ नियंत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए गए हैं तथा पार्किंग के लिए 51 यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। श्रीमाता मनसा देवी श्राइंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि यात्रियों कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा चार मोबाइल शौचालयों के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 60 अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में मेला प्रशासन का सहयोग करें। डा. बलकार सिंह ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में आने-जाने के लिए तीन-तीन रास्ते बनाए गए हैं, ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु अच्छे से माथा टेक सकें। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी गई है, मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App