कालेजों को देना होगा रूसा-टू का स्टेटस

By: Apr 22nd, 2019 12:02 am

 शिमला  —हिमाचल प्रदेश में रूसा थ्री सिस्टम शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को फील्ड में उतार दिया है। इसके साथ ही कालेज प्रधानाचार्यों को भी रूसा-टू के तहत हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस साल केंद्र की टीम ने हिमाचल में आने के बारे में शिक्षा विभाग को अवगत करवा दिया है कि विभाग ने साफ किया है कि मई माह तक कालेजों को रूसा के तहत मिले बजट और विकास कार्यों की पूरी जानकारी भेजनी होगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कालेजों में वर्ष 2020 में अब रूसा थ्री सिस्टम शुरू होगा। इस सिस्टम के तहत कालेजों में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा के तहत पढ़ने वाले छात्रों को नए नियम और नए सिलेबस के तहत पढ़ाई करवाई जाएगी। नीति आयोग ने उच्च शिक्षा निदेशक को रूसा-थ्री के तहत कार्य करने के अभी से निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल नीति आयोग की टीम इसी साल हिमाचल के दौरे में आ रही है। हिमाचल में रूसा के तहत छह सालों में उच्चतर शिक्षा में कितना विकास हुआ है,  इस पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं रूसा-टू के तहत प्रदेश के कालेजों में छात्रों को इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुविधा दी गई है या नहीं, इस पर भी निती आयोग की टीम कालेजों में जाकर चैक करेगी। इस दौरान कक्षाओं में जाकर भी छात्रों की उच्च शिक्षा का आकलन किया जाएगा। कालेज में पढ़ने वाले छात्रों का समझने का स्तर कितना है, यह सब देखा जाएगा। नीति आयोग की टीम इसी आधार पर रूसा-थ्री सिस्टम में नियमों को बनाएगी। उन नियमों में वे योजनाएं शामिल की जाएंगी, जिनका रूसा-वन और टू में विकास नहीं हुआ होगा। जानकारी के अनुसार देश भर के कालेजों में रूसा का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। यही वजह है कि नीति आयोग की टीम सभी राज्यों में जाकर उच्च शिक्षा का जायजा ले रही है। इसके तहत हिमाचल में भी इस साल जुलाई अगस्त के बाद कभी भी नीति आयोग की टीम दस्तक दे सकती है। अहम यह है कि रूसा थ्री सिस्टम के तहत उच्च शिक्षा के निर्धारित मापदंडों के अनुसार राज्य संस्थाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना और प्रत्यायन को अनिवार्य गुणवत्ता, कार्य ढांचे के रूप में अंगीकार करना। राज्य स्तर पर योजना और मॉनिटरिंग के लिए सांस्थानिक ढांचे का निर्माण करके, राज्य विश्वविद्यालयों में स्वायत्ता प्रोत्साहित करके और संस्थाओं के अभिशासन में सुधार करके राज्य उच्चतर शिक्षा प्रणाली में परिवर्तनकारी सुधार करना है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने गठित की गई कमेटी को भी कालेज में जाकर रूसा का स्टेटस लेने के बारे में कहां है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App