कुल्लू-शिमला में 100 करोड़ की फसल गर्क

By: Apr 23rd, 2019 12:02 am

शिमला  —हिमाचल प्रदेश में रविवार की दोपहर किसानों व बागबानों के लिए सबसे अधेरी दोपहर रही है। खासतौर  पर जिला शिमला,आनी में मौसम के कहर ने किसानों व बागबानों की कमर तोड़ कर रख दी है।  किसान सभा के सचिव व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि ओलावृष्टि व तूफान से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला शिमला के रोहड़ू, टोटू पाणि, जुब्बल कोटखाई, बाग्गी, रत्नाड़ी, कलबोग, चेथला, नेरवा, चौपाल, नावर टिक्कर, मतियाना, शिलारु, कुटन, ननखड़ी, भुट्टी, शमतला, भारच, व जांगला में , कुल्लू जिला के दलाश और जाबण बेल्ट में फल व सब्जिया नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नुकसान 100 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ हैं। विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर बागबानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना ओलावृष्टि के कहर से फसल के बीमा को कवर नहीं करती है। यह तथ्य पर आधारित है और विभिन्न शोध पत्रों के माध्यम से यह भी साबित हुआ है कि किसानों को अधिकतम नुकसान ओलावृष्टि से होता है, लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपज को कवर नहीं किया जाता है और न ही इसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर किया जाता है। फिर किसानों के लिए यह बीमा योजना क्या है? बीमा का उद्देश्य प्रतिकूल मौसम की स्थिति के खिलाफ पॉलिसी धारक को क्षतिपूर्ति करना है न कि अनुकूल जलवायु परिस्थितियों को, लेकिन उपरोक्त दोनों बीमा योजनाओं का उद्देश्य मात्र बीमा कंपनियों को लाभ प्रदान करना है और किसानों को उनकी उपज के नुकसान के लिए राहत नहीं देना है।  उन्होने कहा कि सरकार को एंटी हेल नेट पर सबसिडी में 50 करोड़ की बढ़ोतरी करनी चाहिए और 2016 से लंबित सबसिडी राशि का भी भुगतान करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि  राजस्व अधिकारियों को किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दें अन्यथा किसानों के पास मुआवजे की मांग के लिए संघर्ष शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में मौसम फिर कहर बरपा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App