कैडर-स्ट्रैंथ के आधार पर ही मिले प्रोमोशन कोटा

By: Apr 12th, 2019 12:01 am

कांगड़ा – हिमाचल बिजली बोर्ड में फीडर कैटागरी से प्रोमोटी कनिष्ठ अभियंताओं को कैडर-स्ट्रैंथ के आधार पर प्रोमोशन कोटा प्रदान करने की मांग उठाई गई है। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार केंद्रीय सरकार के पैटर्न पर फीडर कैटागरी से प्रोमोटी सभी कर्मचारियों की संयुक्त वरिष्ठता सूची तैयार करने और सहायक-अभियंता पद के लिए डबल राइडर हटाए जाने की भी मांग की है। वहीं, जो नियुक्ति के समय अथवा एक बार पदोन्नति के वक्त किसी भी प्रकार के कोटे का लाभ ले चुके हैं, उन्हें यह लाभ बार-बार न दिए जाने की  मांग हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड कनिष्ठ व अतिरिक्त सहायक अभियंता आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्स व नॉन आईटीआई एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव और  प्रेस-सचिव ने उठाई है। एसोसिएशन का कहना है कि मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार तथा बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई बार मिल चुका है, लेकिन उनकी मांगों पर उचित कदम नहीं उठाए गए हैं।  एसोसिएशन  ने मांग की है कि फीडर कैटागरी से प्रोमोटी सभी कर्मचारियों की संयुक्त वरिष्ठता सूची तैयार की जाए और सहायक अभियंता पद के लिए डबल राइडर हटाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App