क्रिकेट में धारा सरगा चैंपियन

By: Apr 18th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—निरमंड विकास खंड के श्रीखंड युवक मंडल धारा सरगा द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबाल, रस्साकस्सी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। जिसमें विजेता रही टीमों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व बीडीसी चेयरमेन निरमंड देवेंद्र नेगी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। यहां पहुंचनें पर आयोजन कमेटी ने टोपी व शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आने होगा। उन्होंने आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का होना अति आवश्यक है। इसके माध्यम से व्यक्ति शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहता ही है साथ ही आपसी भाईचारा बढ़ाने मे भी ऐसे आयोजन सहायक होते है। इस दौरान आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता मे धारा सरगा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। धारा सरगा की टीम को 35 हजार रुपए नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि दूसरे स्थान पर रही जगातखाना की टीम को 17 हजार रुपए  और ट्राफी भेंट की गई। वालीबाल प्रतियोगिता मे रूद्रा ब्वाय क्याव ने पहला स्थान हासिल कर 12 हजार रुपए नकद व विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर रही मेजबान श्रीखंड युवक मंडल की टीम को छह हजार व ट्राफी ईनाम स्वरूप दी गई। समापन समारोह के दौरान आयोजित की गई रस्साकस्सी प्रतियोगिता मे महिला मंडल सरगा की टीम ने पहला व महिला मंडल हुमकू की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। मुख्यअतिथि द्वारा सभी विजेता टीमों को पुरूस्कृत किया गया। समापन समारोह के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें पहाड़ी गानों के जाने माने गायक राजीव शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में दर्शका का खूब मनोरंजन किया। देर शाम तक लोग पहाड़ी धुनों पर थिरकते रहे। आयोजन कमेटी के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि क्लब खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा समय समय में अन्य सामाजिक कार्यो में भी अपना योगदान देता है। इस अवसर पर क्लब के उप प्रधान हेमंत ठाकुर, सचिव सोहन मैहता, सह सचिव राजीव रांटा, कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, सलाहकार दिनेश ठाकुर, विदेश रांटा, विनेश, विक्की, जांटी, बंटी व क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App