खरल स्यूला में पानी बचाने को जलागम परियोजना का आगाज

By: Apr 15th, 2019 12:10 am

सुरंगाणी —दिनप्रतिदिन विकराल रूप ले रही पानी की समस्या एवं घट रहे भू- जलस्तर को देखते हुए स्पार्क  संस्था की ओर से सलूणी उपमंडल के तहत पड़ने वाले खरल स्यूला में जलागम परियोजना का शुभारंभ किया गया है। परियोजना के शुभारंभ करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रविदास ने कहा कि आज विश्व के सामने जल का स्तर कम होना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। अगर हमने जल संरक्षण को लेकर विशेष योजना नहीं बनाई, तो आने वाले दिनों में यह समस्या ओर भी गंभीर हो जाएगी। उन्होंने पांच गांव बनाई गई जलागम परियोजना क्रियान्वायन कमेटी के साथ बैठक गांववासियों को अपना समझ कर कार्य को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया। वहीं, संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन से किसानों के अलावा बागवानों को भी इसका काफी फायदा होगा। साथ ही योजना के तहत चयनित किसानों को विभिन्न तरह के  फलों के पौधे भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंनेे कहा कि महिलाओं को स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षण देकर विभिन्न तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया  जा रहा है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App