खाकी चुनावी ड्यूटी में, जाम बेलगाम

By: Apr 11th, 2019 12:04 am

कुल्लू -सैलानियों के घूमने की पहली पंसद कुल्लू-मनाली आने वाले सैलानियों को इन दिनों जाम की समस्या से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम को लेकर आलम यह है कि सैलानियों सहित इस बार स्थानीय लोग भी जाम से परेशान हंै और यह परेशानी आने वाले कुछ दिनों को और भी बढ़ने वाली है। घंटों लग रहे जगह-जगह पर जाम के चलते पुलिस विभाग के अधिकारी भी परेशान हो चुके है। क्योंकि पुलिस विभाग भी  जवानों की कमी इस दौरान झेल रहे है। बता दें कि अधिकतर पुलिस जवानों की ड्यूटी जगह जगह पर लगी है।  जिस कारण से जिला कुल्लू पुलिस के अधिकारी इन दिनों जवानों की कमी का खामियाजा कहीं न कहीं झेल रहे है। क्योंकि जहां पर जवानों को पर्यटन सीजन पर तैनात किया जाता है। उन जगहों पर पुलिस जवानों की तैनाती नहीं हुई है और जहां पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। वहां, पर भी जाम लगने के कारण से लोगों को भी पुलिस जवान के साथ जाम को खुलवाने में आगे आना पड़ता है। गौर रहे कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले एसपी की और से संवधित विभाग से अतिरिक्त फोर्स कुल्लू-मनाली के लिए पर्यटन सीजन में मंगवाई जाती है। जो कि अभी तक खास कहीं पर भी नहीं दिख रही है। चच्पे चच्पे में जहां पुलिस के जवान तैनात रहते थे। वह अभी खास कहीं पर भी नहीं दिख रहे है। चुनावी ड्यूटी के चलते इस बार पुलिस विभाग के पास  पुलिस जवानों की कमी है। बता दें कि फोरलेन के काम के चलते डोभी के पास सबसे अधिक जाम की समस्या से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। घंटों लग रहे जाम के चलते लोग हताश हो चुके है। वहीं, जाम को कंटोल करने के लिए पुलिस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जाम में घंटों फंसने के बाद लोग परेशान होकर मौके से ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे है साथ ही पुलिस के अधिकारियों को भी फोन कर जाम से निजात पाने की बात करने के साथ साथ वीडियो व फोटो भेज रहे है। ताकि जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े। बता दें कि अभी जिला में टैफिक पुलिस की संख्या महज 30 के करीब है। होम गार्ड के जवानों की ड्यूटी भी बाहरी राज्यों में लगी हुई है। जो कि 18 अप्रैल के बाद वापस लौटेंगे।

विभाग से की पुलिस फोर्स की मांग

एसपी कुल्लू शालिनी की माने तो विभाग से हर साल की तरह इस साल भी पुलिस फोर्स की मांग की है। उम्मीद है कि जल्द पर्यटन सीजन के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं रहेगी और पुलिस फोर्स चच्पे चप्पे पर तैनात होगी। डेढ़ हजार पुलिस जवान पर्यटन सीजन के दौरान जिलाभर में होंगे। चुनावी ड्यूटी के चलते अभी पुलिस फोर्स की कमी है। जो कि चंद दिनों में ठीक हो जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App