गंदगी पर पांच हजार तक जुर्माना

By: Apr 3rd, 2019 12:11 am

 डलहौजी—नगर परिषद डलहौजी की टीम ने कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल की अगवाई में मंगलवार को लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की मुहिम के तहत वार्ड नंबर तीन के गांधी चौक और वार्ड नंबर नौ के चर्च रोड पर लोगों को जागरूक किया।  इस दौरान पार्षद हरप्रीत सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्यकारी अधिकारी ने गांधी चौक की हर दुकान व रेस्टोरेंट में जाकर लोगों से सूखा व गीला कूड़ा अलग- अलग कर नगर परिषद के कर्मचारियों को देने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यकारी अधिकारी ने चर्च रोड पर स्थित शौचालय की खराब हालत को देखते संचालक से बात कर जल्द से जल्द शौचालय की हालत सुधार कर इसे पेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जरूरत वाले स्थान पर कर्मचारियों को जाली लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि आने वाले पर्यटक कूड़े को सड़क के नीचे न फेंक सकें।  इसके साथ ही नगर परिषद डलहौजी ने कूड़े-कचरे के सही निपटान को लेकर अब वाहन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शुरू किया है। इस वाहन के माध्यम से हर वार्ड में लोगों को स्वच्छता से संबंधित संदेश दिया जा रहा है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हर घर से गीला कचरा और सूखा कचरा भी डोर-टू-डोर एकत्रित करेंगे। इस प्रकार नगर परिषद शहर के सभी नौ वार्ड में हरे तथा नीले रंग के कूड़ेदान की व्यवस्था कर रही है। उधर, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि शहर के लोगों का कचरा प्रबंधन नियम 2016 अनुरूप ही कूड़े का निपटान किया जाना अनिवार्य किया है। नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ  नगर परिषद जुर्माना भी कर सकती है। नगर परिषद 500 से पांच हजार रुपए तक जुर्माना करने से भी गुरेज नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App