गर्मियों में बिलासपुर को मिलेगा साफ पानी

By: Apr 11th, 2019 12:02 am

बिलासपुर –गर्मियों में जिला के लोगों को साफ  पानी पीने को मिलेगा। आईपीएच विभाग ने जिला के सभी स्टोरेज टैंकों की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। 25 अप्रैल तक सभी टैंकों की सफाई का टारगेट रखा गया है। शहर को पानी की सप्लाई करने वाली योजनाओं के टैंकों की सफाई का काम किया जा रहा है, जबकि अन्य टैंकों की सफाई का काम भी चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। उपायुक्त विवेक भाटिया ने टैंकों की सफाई के काम की रिपोर्ट आईपीएच विभाग से हर सप्ताह मांगी है। बताया जा रहा है कि आईपीएच विभाग जिलाभर में अपने सभी पानी के स्टोरेज टैंकों सहित लाइनों को चैक करेगा, जहां से लोगों को पीने के लिए पानी दिया जाता है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि आईपीएच विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह तुरंत सभी स्टोरेज टैंकों व लाइनों को दुरुस्त कर लें, ताकि गर्मियों में लोग जलजनित बीमारियों से बच सके। इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। उल्लेखनीय है कि पानी के टैंकों की सफाई के दौरान शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए पानी के टैंकों की सफाई के दौरान लोगों से भी सहयोग की अपील की जाती है। पानी के टैंकों की सफाई लोगों को साफ  पानी मुहैया करवाने के लिए की जा रही है। बिलासपुर में पड़ने वाली भीषण गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए विभाग ने जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या अधिक होगी, वहां विभाग हैंडपंप लगाने पर कार्य करेगा। इसके अलावा विभाग ने डिवीजनों के विभिन्न हिस्सों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करेगा, जिसके चलते हैंडपंप साफ पानी उगलंगे। उल्लेखनीय है कि शहर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों एवं जिला के उच्च क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान लोगों को पानी की समस्या से परेशान होना पड़ता है। कई गांव ऐसे भी हैं, जहां पर गांव के पास पानी का प्राकृतिक या कोई अन्य साधन न होने से लोगों को समस्या से जूझना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App