गिले-शिकवे मिटा केपी के घर पहुंचे कैप्टन

By: Apr 23rd, 2019 12:04 am

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने जालंधर से करवाया चौधरी संतोख सिंह का नामांकन

जालंधर -पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई का श्रेय लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं। कैप्टन अमरेंदर सिंह यहां लोकसभा चुनाव के लिए जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे थे। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा करना सेना का कर्त्तव्य है। पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक सेना के कार्य का हिस्सा थी, लेकिन प्रधानमंत्री इन हमलों का श्रेय खुद लेकर सेना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वह खुद सेना में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं। इसलिए उन्हें पता है कि सेना क्या कर सकती है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के साथ जालंधर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार और सांसद चौधरी संतोख सिंह का नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर उनके साथ चौधरी के बेटे और पंजाब युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह चौधरी और विक्रम की पत्नी भी थीं।     


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App