घर से गायब युवक की खड्ड में लाश

By: Apr 28th, 2019 12:02 am

सरकाघाट में फसल काटने जा रहे लोगों ने पानी में तैरता देखा शव

 पटड़ीघाट —उपमंडल सरकाघाट की रखोटा पंचायत में उस समय सनसनी फैल गई, जब अपने खेतों की ओर जा रहे लोगों ने खड्ड में स्थित गहरी झील खुराहल आल के किनारे एक युवक को औंधे मुंह पड़े हुए देखा। युवक की पहचान विकास कुमार पुत्र ओमचंद (24)  वर्ष के रूप में हुई है। विकास घर से तीन दिन से गायब था और अपनी इंजीनिरिंग की पढ़ाई छोड़ कर घर आ गया था तथा मानसिक रूप से तनाव में था। परिजनों के अनुसार वह इससे पहले भी कई बार घर से लापता रहा था और फिर स्वयं ही घर आ जाता था। विकास दो बहनों का इकलौता भाई था।  जानकारी के अनुसार दिन में करीब तीन बजे गांव के लोग अपने खेतों में गेहूं की फसल काटने के लिए जा रहे थे। जब रखोटा खड्ड के किनारे स्थित मंदिर में शीश नवाने गए तो मंदिर के साथ ही लगती झील के किनारे पानी में एक युवक को औंधे मुंह पड़े हुए देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर लोगों ने युवक को पानी के बाहर निकाला और देखा कि उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेजा गया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच हर पहलू को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App