घूस लेते थानाधिकारी दबोचा

By: Apr 13th, 2019 12:01 am

अमृतसर का मामला, जांच में छूट देने के लिए मांगी गई थी 10 लाख की रिश्वत

अमृतसर -पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने अजनाला थाने के प्रभारी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से घूस के पांच लाख रुपए बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमपाल सिंह गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि अजनाला थाने में दीपक कुमार निवासी मोहल्ला पटवारियां वाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मनजिंदर सिंह ने दीपक कुमार से 13 हजार नशीली गोलियां, दो हजार नशीले टीके और एक सौ बोतल नशीला पेय पदार्थ बरामद किया था। मामले की जांच दौरान मनजिंदर सिंह ने दीपक कुमार के भाई धीरज कुमार से 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। धीरज कुमार ने सात लाख रुपए दे दिए थे, जबकि बाकी के तीन लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाने पर धीरज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। श्री गांधी ने बताया कि धीरज कुमार की शिकायत पर मनजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर रिश्वत के पांच लाख बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने यह भी  बताया कि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के दोषियों का साथ देने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App