चंडीगढ़ में हवाई किरायों में राहत

By: Apr 28th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ –छुट्टियों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आसमान छूते हुए हवाई किरायों के चलते जोश कम हो रहा है। अब चिंता करने की जरूरत नहीं-गो-एयर राहत दे रहा है, कैसे! अगले 48 घंटों में सभी शुल्क सहित 1368 रुपए से शुरू होनेवाले हवाई किराए पर टिकट बुक करें और अपने अपनों के साथ मुश्किल से मिली इन छुट्टियों का मजा लेने के अपने सपनों को पूरा करें। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई किफायती किराए वाली और सात बार समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का खिताब जीतने वाली विमान सेवा, गो-एयर ने चंडीगढ़ सहित 12 शहरों में नई शुरू की गई 28 अतिरिक्त उड़ानों के लिए अपने दिल के दरवाजे खोलकर भारत को फ्लाई स्मार्ट बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। उड़ान की अवधि 26 अप्रैल से 31 जुलाई 2019 तक। जे वाडिया, प्रबंध निदेशक, गो-एयर ने कहा कि गो-एयर का मानना है कि चंडीगढ़ को पीक सीजन में बढ़ते दामों से राहत मिलनी चाहिए। जेट एयरवेज की उड़ानों के रद्द होने के कारण उड़ानों की कमी और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए, एक किफायती विमान सेवा होने के नाते हमारे लिए यह लाजमी हो जाता है कि हम तुरंत कुछ कदम उठाए। इस लिए गो-एयर ने अतिरिक्त 28 फ्लाइट्स शुरू की हैं और चंडीगढ़ से सस्ते किराए वाली उड़ाने देने के लिए 48 घंटे की विंडो की शुरुआत की है। 1368 रुपए से शुरू ऑल एनक्लूसिव फ्लाइट टिकट कइयों के लिए सपना पूरा होना जैसी बात है। इन गर्मियों में 26 अप्रैल से पैसेंजर चंडीगढ़ से मुंबई के बीच बढ़ी हुई कनेक्टीविटी के साथ ‘गो-फॉर-मोर’ का लाभ ले सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App