चारों ओर चुनावी शोर, लाहुल कोसों दूर

By: Apr 3rd, 2019 12:01 am

केलांग —लाहुल-स्पीति में लोक सभा चुनावों का न तो कोई शोर है और न ही यहां राजनीतिक दल अब तक चुनावी हलचल शुरू कर पाए हैं। बर्फ में कैद होने के कारण यहां राजनीतिक संगठनों के लिए चुनाव प्रचार करना सबसे बड़ी चुनौती है। जिला में स्थापित 92 पोलिंग स्टेशनों पर 376 कर्मचारियों को तैनात किया जाना है, लेकिन अधिकतर कर्मचारी जिला से बाहर फंसे हुए हैं। ऐसे में कर्मचारियों के अभाव के कारण यहां पर चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देना संभव नहीं। लिहाजा जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग व जीएडी को अपनी स्थिति साफ करते हुए पत्र के माध्यम से कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए लाहुल में करीब 376 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इन में से करीब 100 कर्मचारी जिला से बाहर फंसे हुए हैं और घाटी में पहुंचने के लिए सिर्फ हेलिकाप्टर ही एकमात्र साधन है। ऐसे में इन कर्मचारियों को लाहुल पहुंचाने के लिए जीएडी विशेष उड़ानों की व्यवस्था करे, ताकि लाहुल में मतदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके। हालांकि प्रशासन ने 11 से 15 अप्रैल तक कर्मचारियों के लिए चुनावी रिहर्सल करवाने की योजना बनाई है, लेकिन कर्मचारी पहुंचें तो सही। लाहुल-स्पीति में इस बार भारी हिमपात हुआ है, जिसने पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ा है। उम्मीद से ज्यादा बर्फबारी होने के कारण सड़क बहाली का कार्य भी एक माह देरी से शुरू हो पाया है। प्रशासन का कहना है कि केलांग-उदयपुर सड़क बहाल हो चुकी है। इसके अलावा दरचा तक बीआरओ ने सड़क खोल दी है, जबकि जल्द ही बीआरओ की टीम केलांग से सिस्सू तक पहुंच जाएगी। जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि लाहुल की इनर घाटी की सड़कों को 15 दिनों के भीतर बहाल किया जाए। सड़कों पर पड़ी बर्फ हटाने का कार्य दिन-रात चलाया जाए, ताकि लोक सभा चुनावों की प्रक्रिया को  असानी से अंजाम दिया जा सके।

क्या कहते हैं उपायुक्त

उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू की हैं। चुनाव ड्यूटी में लाहुल के लिए 376 कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें 100 कर्मचारी जिला से बाहर फंसे हुए हैं। इनके लिए विशेष हेलिकाप्टर की विशेष उड़ान का आग्रह जीएडी से किया गया है। प्रशासन 11 से 15 अप्रैल तक चुनावी रिहर्सल करेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App