चुनाव आयोग से अखिलेश को झटका ईवीएम में गड़बड़ की बात ठुकराई

By: Apr 24th, 2019 12:02 am

मुरादाबाद – ईवीएम पर सवाल को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने मशीनों में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे भारत में ज्यादातर ईवीएम या तो खराब हैं या उनमें बीजेपी के पक्ष में खुद-ब-खुद वोट पड़ने की शिकायत सामने आ रही हैं। डीएम का कहना है कि ईवीएम चलाने वाले मतदान अधिकारियों को सही प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। 350 से ज्यादा जगहों पर बदला गया। 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाली मतदान प्रक्रिया में इस तरह की गतिविधियां आपराधिक कृत्य है। क्या हमें डीएम की बातों पर यकीन करना चाहिए या कुछ बहुत अधिक भयावह कदम है? उन्होंने यह भी कहा, मशीनें खराब होंगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा। बदायूं लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है। धर्मेंद्र यादव के आरोपों के बाद प्रशासनिक अमला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर छापामारी करने पहुंचा। हालांकि, इस दौरान स्वामी प्रसाद घर में नहीं मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App