छह अतिरिक्त बोइंग 737 विमान लेगी स्पाइसजेट

By: Apr 18th, 2019 12:38 pm

नयी दिल्ली -किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट अपने बेड़े का विस्तार करते हुए छह और बोइंग 737-800एनजी विमान अपने बेड़े में शामिल करेगी। एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि ये विमान लंबी अवधि के लिए किराये पर लिये जायेंगे। वित्तीय संकट में फँसी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के बेड़े के सिमटने का सिलसिला शुरू होने के बाद से वह कुल 27 विमानों को जल्दी ही अपने बेड़े में शामिल करने की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने दो अलग-अलग घोषणाओं में बताया था कि सोलह बोइंग 737 विमान तथा पाँच बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान जल्द उसके बेड़े में शामिल होंगे।जेट एयरवेज ने आज से अपनी सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा की है। उसकी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमाने की होड़ में फिलहाल स्पाइसजेट सबसे आगे है। स्पाइसजेट ने बताया कि उसने अतिरिक्त विमानों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र हासिल करने के वास्ते नागर विमानन महानिदेशालय के पास आवेदन दिया है। नियामक से अनुमति मिलने पर 10 दिन के भीतर ये विमान उसके बेड़े में शामिल हो जायेंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App