छात्रों को नहीं मिल रही स्टेट लाइब्रेरी की सुविधा

By: Apr 29th, 2019 12:10 am

शिमला —राजधानी शिमला में विधानसभा के निकट कैनेडी चौक में दस करोड़ की लागत से निर्मित भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन हुए दो तीन महीने बीत चुके हैं। हैरानी है कि अभी तक यहां पर छात्रों सहित शहर की जनता को लाइब्रेरी की सुविधा नहीं मिल पाई है। बता दें कि इस लाइब्रेरी का भवन बन कर तैयार है, उद्घाटन भी शिक्षा मंत्री ने खुद फरवरी में किया था। अधिकतर युवाओं का कहना है कि जब लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, तो आखिर क्यों इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। लगभग 2000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के इस पुस्तकालय में लगभग 70 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही युवाओं को ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलने वाली है। ई-लाइब्रेरी के लिए यहां पर लगभग 40 कम्पयूटर लगाए गए हैं, जिनमें छात्रों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। साथ ही यह पुस्तकालय छात्रों, शोधार्थियों और आम लोगों के अध्ययन के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इकलौती राज्यस्तरीय लाइब्रेरी होने के नाते इसमें हर वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा गया है। खास तौर पर स्कू ल जाने वाले बच्चों के लिए लाइब्रेरी के ऊपरी हिस्से में कहानियों से लेकर ज्ञानवर्धक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके लगभग दो तीन महीनों के बाद भी यह लाइब्रेरी शुरू नहीं की गई है। इस भवन में अध्ययन कक्ष, पटल, लाइब्रेरियन कक्ष, पुस्तकों को पुस्तकालय से निकालने और जमा करने का कक्ष, कम्प्यूटर अनुभाग, डिजिटलाइजेशन अनुभाग, तकनीकी अनुभाग, कैंटीन, बांइडिंग क्षेत्र, बिजली कक्ष सहित बच्चों के लिए भी विशेष कक्ष बनाया गया है। ई-लाइब्रेरी की सुविधा के लिए लाइब्रेरी में 40 कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्रों को रिसर्च कार्य करने में काफी मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App