जब डिवाइडर ही बन गए हादसों की वजह

By: Apr 9th, 2019 2:12 pm

पांवटा साहिब में बद्रीपुर से वाई प्वाइंट तक एनएच पर एक कंपनी के माध्यम से लगाए गए लोहे के डिवाइडर हादसों का कारण बनते जा रहे हैं। हालांकि ये डिवाइडर एनएच पर होने वाले हादसे रोकने के लिए लगाए गए थे, लेकिन ये उल्टे हादसों का कारण बन रहे हैं। हादसों का कारण इसलिए क्योंकि आए दिन कोई न कोई ड्राइवर इन डिवाइडर्स से गाड़ी टकराता है, तो यह टेढे हो रहे हैं, जिन्हें सीधा करने और खतरनाक होते लोहे के एंगल को ठीक करने या दुर्घटना संभावित स्थान पर कोई दिशा निर्देश लगाने के लिए एनएच प्राधिकरण कोई कदम नहीं उठा रहा, जिससे भयानक सड़क हादसे होने का खतरा बना हुआ है। रविवार रात को यहां के बद्रीपुर स्थित चौक के पास उत्तराखंड निगम की एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कई डिवाइडर टूट गए और कई टेढ़े हो गए। हालांकि रात को ही पुलिस ने उन डिवाइडर्ज को सड़क से किनारे कर दिया था, लेकिन कुछ डिवाइडर्ज के नुकीले लोहे के एंगल जस के तस हैं। ये एंगल रात के समय चालकों को नजर नहीं आते, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है। नगर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। यदि कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एनएच प्राधिकरण की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App