जलियांवाला बाग के शहीदों को नमन

By: Apr 14th, 2019 12:01 am

अमृतसर में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद

अमृतसर -कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने   जलियांवाला बाग नरसंहार के सौ साल पूरे होने पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 13 अप्रैल 1919 को शांतिपूर्वक सभा कर रहे हजारों निर्दोष लोगों को जलियांवाला बाग में गोलियों से भून दिया था । उन क्रांतिवीरों को याद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इस मौके पर श्री राहुल तथा कैप्टन सिंह ने मौन रखकर शहीद स्मारक पर प्रार्थना की। श्री राहुल ने स्मारक पर आगंतुक पुस्तिका में लिखा है कि आजादी की कीमत भुलायी नहीं जा सकती। अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान लोगों को हम सलाम करते हैं, वे हर देशवासी के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे,जय हिंद। इन भावुक पलों में लोगों की आंखें नम थीं। हरेक चेहरा कुछ बयान करना चाह रहा था, लेकिन उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं थे। लोगों के चेहरे पर गजब का उमंग उत्साह नजर आ रहा था, मानो वो कहना चाह रहे हों कि अब इस देश को कोई गुलाम नहीं बना सकता। पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू तथा कई मंत्रियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैप्टन सिंह, राज्यपाल वीपीएस बदनोर भी शुक्रवार शाम ऐतिहासिक कैंडल मार्च में शामिल हुए। कैप्टन सिंह ने शुक्रवार को श्री गांधी के साथ दरबार साहिब गए ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App