जल्द करें गेहूं का भुगतान

By: Apr 22nd, 2019 12:01 am

पंचकूला -हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में बरवाला अनाज मंडी में व्यापारियों की बैठक हुई और श्री गर्ग अनाज मंडी में अनाज खरीद का जायजा लेने के उपरांत कहा कि गेहूं खरीद के भुगतान में सरकारी एजेंसी फसल का भुगतान में काफी देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल की गेहूं खरीद का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गेहूं खरीद का भुगतान दो व तीन दिन के अंदर करने की घोषणा की हुई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेहूं व सरसों की खरीद, उसका उठान व फसल भुगतान के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। जो भी अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए गेंहू खरीद व भुगतान में लापरवाही बरते उसके खिलाफ  सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि आज सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश का किसान व व्यापारी दुखी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण किसान की सरसों व गेहूं पहले ही काफी खराब हो चुकी है। सरकार को गेहूं की फसल खराब होने पर कम से कम 25 हजार रुपए प्रति एकड़ का हिसाब से मुआवजा देना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App