जवाली के युवक से एक लाख ठगे

By: Apr 23rd, 2019 12:02 am

 सेकेंड हैंड गाड़ी बेचने के नाम पर शातिर ने लिया झांसे में 

धर्मशाला —अब प्रदेश में सेकेंड हैंड गाड़ी ऑनलाइन बेचने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। जिला कांगड़ा के जवाली के एक युवक से ऑनलाइन  गाड़ी बेचने के नाम पर शातिरों ने बैंक अंकाउट में एक लाख रुपए जमा करवा लिए। इसके बाद ठग व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया और गाड़ी भी नहीं भेजी,  अब पीडि़त युवक ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल से मामले को लेकर उचित जांच करने की गुहार लगाई है। एसपी कांगड़ा ने  एसएचओ जवाली को मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार जवाली के युवक ने सोशल मीडिया में सेकेंडहैंड वाहन  देखा और कार के ऑनर बताने वाले ठग से मोबाइल से संपर्क किया।  ठग ने कार के फोटो सहित अन्य सभी जानकारी भी साझा की और जल्द ही डिलीवरी किए जाने की एवज में अपने बैंक अंकाउट में पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इस पर युवक ने ठग के अंकाउट में पैसे जमा करवा दिए, लेकिन कार को भेजने की बजाय ठग अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया। इतना ही नहीं इस दौरान ही ठग ने जवाली के पीडि़त युवक के परिजन को भी वाहन प्रदान करने के नाम पर अपने झांसे में लेने की कोशिश की। इस पर परिजन ने शिकायतकर्ता के साथ अलर्ट होते हुए सभी अहम दस्तावेज पुलिस प्रशासन के हवाले कर दिए हैं। इसमें पाया गया है कि ठग द्वारा परिजन को भी पहले वाला ही खाता नंबर दिया गया है। साथ ही मोबाइल में हुई रिकार्डिंग को भी एसपी कांगड़ा के समक्ष पेश किया है। ठग द्वारा भेजे गए गाड़ी के फोटो से जानकारी मिल रही है कि गाड़ी सोलन-नालागढ़ एरिया की लग रही है। उधर, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि जवाली थाना को इस संबंध में उचित जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App