जिन्ना पर घिरे शत्रुघ्न

By: Apr 28th, 2019 12:04 am

कांग्रेस को बताया था मोहम्मद अली की पार्टी; सफाई में कहा, जुबान फिसली

पटना -बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा देश की आजादी और तरक्की में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान बताकर चौतरफा विवादों में घिर गए हैं। हालांकि इसके बाद श्री सिन्हा ने जिन्ना का नाम लेने को जुबान का फिसलना करार दिया है। उधर, जिन्ना का नाम लेने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सांसद मनोज तिवारी ने उन पर निशाना साधा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा मलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की रैली में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू, जिन्ना, राजीव से लेकर राहुल गांधी तक और पहले भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पार्टी है। इस परिवार के सभी लोगों की देश के आजादी और विकास में अहम भूमिका रही। इसलिए इस परिवार में आया हूं। अब कभी मुड़कर नहीं देखूंगा। एक बार आ गया हूं, तो संक्षेप में कहना चाहूंगा, कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे शत्रुघ्न ने शनिवार को कहा कि मैंने जो भी कुछ कहा, उसकी वजह जुबान का फिसलना था। मैं उस वक्त मौलाना आजाद का नाम लेना चाह रहा था, लेकिन मेरे मुंह से मोहम्मद अली जिन्ना का नाम निकल गया। मैं अचंभित हूं। इसमें किसी तरह की गलती नहीं, जिसके लिए अफसोस किया जाए या माफी मांगी जाए। मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुद्दों को भटकाना नहीं जानता हूं। जब पीएम ने कहा कि 600 करोड़ लोगों को रोजगार दिया, तो उनके जुबान फिसलने पर कोई सवाल क्यों नहीं पूछा जाता है। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब मैं पहली और आखिरी बार कांग्रेस पार्टी में आ गया हूं तो कभी मुड़कर जाने के लिए नहीं आया। मैं कह सकता हूं कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। बता दें कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं।

चिदंबरम ने झाड़ा पल्ला

इस बारे में जब कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के जो भी विचार हैं, उन्हें एक्सप्लेन करना चाहिए, लेकिन कुछ दिनों पहले तक वह बीजेपी का हिस्सा थे। इसलिए बीजेपी को बताना चाहिए कि वह इतने समय तक बीजेपी में क्यों थे। मुझे कांग्रेस के हर सदस्य के बयान पर सफाई नहीं देनी है। मैं सिर्फ पार्टी की अधिकारिक स्थिति पर बात कर सकता हूं।

अमित शाह-तिवारी ने साधा निशाना

शत्रुघ्न के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब शत्रुघ्न बीजेपी में थे, तो राष्ट्रप्रेम की बात करते थे, कांग्रेस में जाते ही जिन्ना की तारीफ करने लगे। बीजेपी के नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग जिन्ना पर गर्व कर रहे हैं, वह देश का क्या हाल करेंगे, यह भी विचार करने वाली बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App