जेट एयरवेज का शेयर 30 फीसदी लुढ़का

By: Apr 18th, 2019 11:08 am

 वित्तीय संकट के कारण फिलहाल परिचालन बंद कर चुकी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के शेयर गुरुवार को 30 फीसदी लुढ़क गये।एयरलाइन ने बुधवार शाम घोषणा की थी कि गुरुवार से उसकी सभी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी। उसने कहा है कि परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने नकदी की कमी का हवाला दिया है। इस घोषणा के बाद आज सुबह बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 24.15 अंक लुढ़ककर 217.70 अंक पर खुले। कल बाजार बंद होते समय यह 241.85 अंक पर रहा था।खबर लिखे जाने तक एयरलाइन का शेयर 30.29 प्रतिशत टूटकर 168.60 अंक तक उतर चुका था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App