जेट एयरवेज की स्थिति की समीक्षा के निर्देश

By: Apr 12th, 2019 3:07 pm

Image result for jet airwaysनई दिल्ली – नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने वित्तीय संकट में फँसी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज से जुड़े मुद्दों की समीक्षा करने और यात्रियों की परेशानी यथासंभव कम करने के निर्देश दिये हैं। श्री प्रभु ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला को जेट एयरवेज से जुड़े मसलों की समीक्षा का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा “मैंने उनसे यात्रियों की असुविधा को यथासंभव कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।” उल्लेखनीय है कि लगातार चार तिमाहियों में नुकसान उठाने के कारण जेट एयरवेज के पास नकदी की भारी किल्लत हो गयी है। वह बैंकों का ऋण चुकाने में विफल रही है तथा फिलहाल समाधान प्रक्रिया के तहत उसकी हिस्सेदारी बेचने के लिए निविदा जारी की गयी है। विमानों का किराया नहीं चुकाने के कारण उसके कई विमान ग्राउंडेड हो चुके हैं और कुछ ही महीने पहले 120 विमानों का परिचालन करने वाली कंपनी का बेड़ा अब सिमट कर 15 से भी कम रह गया है। गुरुवार को भी इसी वजह से उसके 10 विमान ग्राउंडेड कर दिये गये हैं।  विमानों की संख्या 20 से कम रह जाने के कारण नागर विमानन मंत्रालय को कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय परिचालन की योग्यता पर भी पुनर्विचार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App