टीबी के खात्मे को बने फोरम

By: Apr 26th, 2019 12:01 am

स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को जारी किए निर्देश

शिमला  – प्रदेश के जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में क्षय रोग उन्मूलन फोरम का गठन किया जाएगा। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत सभी जिला सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं। सभी जिले में विभिन्न स्तरों पर क्षय रोग उन्मूलन फोरम का गठन किया जाएगा। प्रदेश को क्षय रोग से फ्री करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कमर कसे हुए है। विभाग ने साफ किया है कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों क ा कहना है कि इस फोरम का गठन क्षय रोग उन्मूलन के लिए सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए किया गया है, ताकि आगामी दो वर्षों के भीतर इस रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके।  जिला में प्रत्येक स्तर पर इस फोरम का गठन किया जाना चाहिए। ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समितियों के माध्यम से इस कार्य को विस्तार प्रदान किया जाएगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंडलों व महिला मंडलों को शामिल किया जाना चाहिए। विभाग के मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों की सहभागिता इस कार्य के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। विभाग के मुताबिक शहरी स्तर पर विभिन्न स्वैच्छिक, सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं को इस कार्य से जोड़कर लोगों में चेतना जागृत की जाए, इसके लिए सूचना शिक्षा संप्रेषण कार्यक्रम के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। इस बाबत शिमला में भी एक बैठक आयोजित हो गई है। इसमें बैठक में जिला परिषद सदस्य डीआर हास्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज मित्तल, आईजीएमसी शिमला के श्वास रोग विभागाध्यक्ष डा. मलय सरकार, डा. एचआर ठाकुर चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने चर्चा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App