ट्रैफिक प्लान को बदलना समय की मांग

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

सोलन—सोलन में भी अब ट्रैफिक प्लान को बदलना समय की मांग बन गया है। सोलन शहर न केवल प्रदेश बल्कि उत्तर भारत का तेजी से विकसित होने वाला शहर है। दशकों पुरानी शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शहर की सड़कें चौड़ी तो नहीं हो पाई है। आलम यह है कि वाहन सड़क के दोनों ओर पार्क कर दिए जाते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। शहर में सुबह से शाम तक जाम ही जाम लगा रहता है। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि ईंधन की अधिक खपत हो रही है और अस्पताल पहुंचने वाले मरीज बेहाल हो रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में जाम लगना अब आम बात हो गई है। शहर के माल रोड, राजगढ़ रोड, बाइपास सहित अन्य क्षेत्रों में अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी दिनभर मशक्कत करते रहते हैं, लेकिन बढ़ते ट्रैफिक पर काबू पाना अब उनके लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों विपुल शर्मा, राकेश शर्मा, सुनील कुमार, राम कुमार, मीरा सूद, आत्मा राम आदि का कहना है कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक को काबू करने के लिए पुलिस को नया प्लान तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App